लोक अदालत में मुक़दमों का हुआ निस्तारण


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें सभी लोंगों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया था इसी क्रम में बैंकों, इंश्योरेन्स कम्पनी द्वारा व चालान आदि मुकद्दमें बड़ी संख्या में निस्तारित किये गये। जब संवाददाता मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, लखनऊ पहुँचा तो वहाँ पर चोला मंडलम इंश्योरेन्स कम्पनी लि० के अधिकारियों, चीफ टैक्नीकल ऑफिसर प्रवीन पाठक, नेशनल प्रबन्धक सुबहिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रफुल्ल चौधरी, प्रबन्धक जय शिव शर्मा एवं उपप्रबन्धक मोहम्मद जावेद अंसारी एवं विशाल श्रीवास्तव से मुलाकात हुई जिसमें सी०टी०ओ० प्रवीन पाठक द्वारा बत्ताया गया कि हर लोक अदालत में चोला मण्डलम जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि० द्वारा राष्ट्रीय लेबिल पर जॉचोपरान्त सही पाये गये मुकद्दमो का बड़ी संख्या में निस्तारण किया जाता है। कम्पनी का ध्येय भी मुकद्द‌मों का जल्द से जल्द निस्तारण करना है जिससे वादीगणो को सही समय पर आर्थिक लाभ मिल सके।

इसी क्रम में चोला मण्डलम जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि० द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 400 मुकद्‌द्मो का आज निस्तारण किया गया है जिसमें कुल 25 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया जिसमें अलीगढ़ में 45 लाख, हाथरस में 1 करोड चौदह लाख, इलाहाबाद में 27 लाख व मैनपुरी जिला में 50 लाख रूपया समझौता करके पीड़ित पक्ष को प्रदान किये गये।

पीठासीन अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं जिला जज एम०ए०सी०टी० श्रीमती रेखा अग्निहोत्री द्वारा भी चोला मण्डलम जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि० की प्रशंशा करते हुये कहा गया कि कम्पनी हमेशा लोक अदालत में बढ़ चढ़कर मुकद्द‌मो का निस्तारण करने में बड़ा सहयोग प्रदान करती है।

बीमा कम्पनी के अधिकारियो एम०डी० सूर्य नारायनन, सी०टी०ओ० प्रवीन पाठक, क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रफुल्ल चौधरी, नेशनल मैनेजर सुवहिया, प्रबन्धक जयशिव शर्मा, उपप्रबन्धक मोहम्मद जावेद अंसारी, विशाल श्रीवास्तव, सह प्रबन्धक आशुतोष मिश्रा, संदीप कुमार एवं प्रियंका गुप्ता, अमित निगम, गौरव मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, आशीष उपाध्याय एवं अधिवक्तागण विक्रम सोनी व वैभव सिंह आदि ने लोक अदालत में मुकद्दमे निस्तारण करने में अपना सहयोग प्रदान किया।


Comments

Popular posts from this blog

इंदौर में मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताया आक्रोश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने देश और दुनिया में खुशबू फैलाने का काम किया है शिया रहनुमा -मौलाना यासूब अब्बास।

लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार (गेट)