उप डाकघर आवास विकास ने गांधी जयंती के उपलक्ष मे हरित क्रांति लाने का किया प्रयास


लखनऊ -
सब पोस्ट मास्टर आवास विकास राजाजीपुरम अमित झा ने गांधी जयंती के उपलक्ष मे हरित क्रांति लाने का किया प्रयास करते हुए पूरे डाक घर के सहयोग से साफ सफाई किया और हरियाली से अपने डाकघर को शुद्ध वातावरण युत्त करने के लिए फलदायी पेड़ आम ,अमरूद , आवला ,इत्यादि के पेड़ लगाए 

सब पोस्ट मास्टर अमित झा ने बताया की डाकघर सुबह ९ बजे तक खुल जाता है और यहा बुजुर्ग लोग काफी संख्या मै आते है इसका ध्यान रखते हुए हमारे डाकघर के सहयोगीयो के माध्यम से पेड़ पौधों को लगाने का कार्य किया गया । जिससे बुजुर्ग लोग खुले मे आराम से पेड़ की छाव मे बैठ सके । 


आज के कार्यक्रम मे असि.पोस्ट मास्टर सत्येन्द्र प्रकाश डाक सहायक विकास मिश्रा ,राज कुमार चौधरी ,धर्मेन्द्र कुमार ,आदित्य कुमार ,डाक सहायक जी पी ओ शील कुमार मिश्रा पोस्टमैन राकेश कुमार तथा अन्य लोगों ने भाग  लिया 

Comments

Popular posts from this blog

पीएम सूर्य घर योजना का सर्वे का कार्य शुरू,सीएससी के माध्यम से हो रहा है सर्वे का कार्य

गोमती पुस्तक महोत्सव के आखिरी दिन डिस्काउंट की भरमार