मौलाना यासूब अब्बास की रिहाइशगाह पर हुआ शहर की अंजुमन हाय मातमी का जलसा।
मौलाना यासूब अब्बास की रिहाइशगाह अवध प्वाइंट पर 28 दिसम्बर 2025 को होने वाले ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के इजलासे आम (वार्षिक अधिवेशन) के इंतिज़ामात और तैयारियों को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास की जानिब से शहरे अज़ा लखनऊ की मातमी अंजुमनों और क़ौमी तंज़ीमों का एक अहम जलसा मुनक़्क़िद हुआ। जलसे का आग़ाज़ तिलावते क़ुरान ए पाक से क़ारी नदीम नजफ़ी ने किया जलसे में होने वाले शिया पर्सनल लॉ बोर्ड इजलासे आम को कामयाब बनाने के लिए आए हुई सभी मातमी अंजुमनों और क़ौमी तंज़ीमों के ज़िम्मेदाराना ने अपने ख़यालात का इज़हार किया। मौलाना यासूब अब्बास ने जलसे को ख़िताब करते हुए कहा कि शिया पर्सनल लॉ बोर्ड हमारी क़ौम और उसके हर फ़र्द का इदारा है ये इजलास भारत में फ़ैले 8 करोड़ शियों की आवाज़ है जो शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले उठाई जाती है मौलाना ने कहा कि हम भारत मे फैले तमाम शियों को तस्बीह के दानों की तरह एक धागे में पिरोने का काम कर रहे हैं इसी लिए हमने इजलास में पूरे भारत की नुमाइंदगी के लिए हर सूबे से ओलमा, खोतबा, ज़ाकिरीन अंजुमनों और क़ौम के ज़िम्मेदाराना...