*सिल्वर सिटी कॉलोनी में हुआ शिलान्यास — सभासद रजनी गुप्ता ने किया शुभारंभ
लखनऊ। न्यू हैदररगंज वार्ड के अंतर्गत आने वाली सिल्वर सिटी कॉलोनी में आज एक नई शुरुआत का शुभारंभ हुआ। क्षेत्र की सभासद श्रीमती रजनी गुप्ता (भा.ज.पा.) ने महापौर के निर्देश पर सिल्वर सिटी कॉलोनी के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मोहल्ले के निवासियों ने सभासद और नगर निगम टीम का स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक — अकरम, सलाम, इरफान, फारूक़ सिद्दीकी, हसन ज़ैदी सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि लंबे समय से इस इलाके में सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी दिक्कतें थीं, जिनका समाधान अब इस शिलान्यास से होगा। सभासद रजनी गुप्ता ने कहा कि “महापौर के मार्गदर्शन में वार्ड के हर मोहल्ले में विकास कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि न्यू हैदररगंज वार्ड को मॉडल वार्ड बनाया जाए।” कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने सभासद का धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि जल्द ही कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और सिल्वर सिटी का चेहरा निखरेगा।